इतना रहेगा एसएससी जीडी का कटऑफ, संभावित कटऑफ अंक 

 इस वर्ष की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 30 मार्च 2024 तक कई पालियों में किया गया था।

फिलहाल अभी इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी नही किया गया है अतः सभी अभ्यर्थियों को इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा है।

लेकिन परिणाम जानने से पहले अभ्यर्थियों को संभावित कटऑफ की जानकारी जान लेनी आवश्यक है।

हमने श्रेणी के आधार पर इस वर्ष का संभावित कटऑफ अंक बताए है। सामान्य वर्ग के लिए -  138 से 148 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए - 135 से 145 एक्स ईडब्लूडीएस के लिए - 133 से 143 एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए - 69 से 79 अनुसूचित जाति के लिए - 127 से 137 अनुसूचित जनजाति के लिए - 117 से 127

उल्लेखित किए गए कटऑफ अंक संभावित है लेकिन आपको फाइनल कटऑफ अंक इन्ही से मिलते जुलते देखने को मिलेंगे।

पूरी जानकारी के लिए स्वाइप अप करें